मृत शरीर के अंतिम संस्कार के लिए अलग-अलग धर्मों में अलग-अलग नियम हैं. हालांकि, कुछ लोग अब अंगों का दान भी कर रहे हैं. लेकिन, एक ऐसी भी कंपनी है जो मृत शरीर को पेड़ों में बदलने जा रही है. कंपनी अंतिम संस्कार का तरीका बदलने की तैयारी में है.
कैप्सुल मुंडी Capsula Mundi नाम की एक कंपनी है. यह मृत व्यक्तियों के शरीर पर एक खास तरह के पॉड में डालकर उसे पेड़ों में बदलने की तैयारी कर रही है.
पॉड का नाम ऑर्गेनिक बरियल पॉड्स है. यह अंडाकार कैप्सूलनुमा है जो कि पूरी तरह से कार्बनिक है. इस अंडाकार कैप्सूल में मृत शरीर को ऐसे रखा जाएगा जैसे महिला के भ्रूण रू रूप में होता है. कंपनी इसे बीज के तौर पर देखती है, जिसके ऊपर एक पेड़ होगा. यह कैप्सूल स्टार्च प्लास्टिक से बना रहेगा जो जमीन में 100% गल जाएगा.
कंपनी का दावा है कि इस पॉड के गलने के साथ ही मृत शरीर भी गल जाएगा और पूरी तरह से जमीन में मिल जाएगा. इस दौरान शरीर के पिघलने से उससे निकलने वाले पोषक तत्व ऊपर लगे पेड़ का विकास करेंगे. मृत व्यक्ति के सगे संबंधी पेड़ के जरिए उस व्यक्ति को याद करेंगे.
इस ऑर्गेनिक बरियल पॉड्स को ताबूत के तौर पर देखा जा रहा है. यह पूरी तरह कार्बनिक और प्राकृतिक तौर पर गलने वाला होगा. यह हरित कब्रिस्तान का आइडिया है. इसके साथ ही कोई शव को जलाता भी है तो उसके राख के जरिए भी कैप्सूल में रखकर पौधा लगाया जा सकता है.