शहर से कम नहीं है निर्मला ग्राम पंचायत नौणी : मदन हिमाचली

निर्मल ग्राम पंचायत नौणी जो किसी विकसित शहर से कम नहीं है। यहाँ वह तमाम सुविधाएं उपलब्ध है जो शहर में होती है। इस पंचायत में निरंतर विकास किया जा रहा है। कूड़ा प्रबंधन से लेकर पार्किंग व्यवस्था को पूरी तरह से दरुस्त कर लिया गया है। अब इस पंचायत में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। यह जानकारी पंचायत प्रधान मदन हिमाचली ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि वह जल्द से जल्द पंचायत में हर आधुनिक सुविधा स्थापित करना चाहते है। जिसके लिए पंचायत के सभी सदस्य मिल जुल कर बेहद मेहनत कर रहे हैं ।

अधिक जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान मदन हिमाचली ने बताया कि तीन वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने आठ गाँवों को एम्बुलेंस रोड़ से जोड़ दिया है। यह सभी सड़कें बेहद कच्ची थी जिसे अब पक्का कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि और कई गाँवों को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है। .कई गाँवों को एम्बुलेंस मार्ग से जोड़ने का काम चल रहा है। जिसमें विधायक निधि और अन्य योजनाओं के माध्यम से पैसा उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक यह सभी कार्य पूरे कर दिए जाएंगे।
बाइट मदन हिमाचली