सोलन में हो रही बारिश की वजह से थोड़ा असर व्यापार पर  पड़ता है यह मानना सोलन के व्यपारियों का है

The businessmen of Solan believe that there is some impact on business due to the rains in Solan.

सोलन में हो रही बारिश की वजह से थोड़ा असर व्यापार पर  पड़ता है यह मानना सोलन के व्यपारियों का है।  उनके अनुसार आज कल हो रही बारिश बेहद ख़ास होती है।  यह बारिश फसलों और किसानों के लिए बेहद अहम होती है। फसलों पर ही प्रदेश की आर्थिकी टिकी होती है।  अगर यह बारिश समय पर न हो तो किसानों को ख़ासा नुक्सान उठाना पड़ता है जिसकी वजह से बाज़ार में भी मंदी आ जाती है।  इस लिए आज कल के बारिश बेहद ज़रूरी  और  अहम है।

अधिक जानकारी देते हुए व्यापारी राजेंद्र और सुशील शर्मा ने बताया कि  सावन की बारिश वह बेहद शुभ मानते है। क्योंकि इस समय हुई बारिश से जहाँ गर्मी से निजात मिलती है वहीँ  नदियों नालों में भी अधिक पानी बहने लगता है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय पर थोड़ा विपरीत असर दिखाई पड़ता है लेकिन उन्हें ज़्यादा हानि उठानी नहीं पड़ती है।  इस लिए यह मौसम उनके लिए बेहद उपयुक्त है।  लेकिन वह भगवान से यह प्रार्थना करते है कि पिछले वर्ष की तरह कोई तबाही न हो आसमान से संतुलित बारिश होनी चाहिए।