गुग्गा घाट प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी सुरक्षित नहीं है और कभी भी वहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यह बात एसएमसी के प्रधान और विद्यार्थियों के परिजनों ने मीडिया के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि सोलन में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान स्कूल के भवन के नीचे से ज़मीन बैठ जाने के कारण स्कूल के मुख्य रास्ते और शौचालय की नीवं हिल चुकी है और वह कभी भी गिर सकता है। वह चाहते है कि सुरक्षा के दृष्टिगत जल्द कुछ कदम उठाने चाहिए। जिस बारे में वह शिक्षा विभाग , लोकनिर्माण विभाग और संबंधित विभागों को शिकायत कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज वह कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार और पार्षद मोंटू थापा की अगुवाही में उपायुक्त मनमोहन शर्मा से मिले और वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया।
अधिक जानकारी देते हुए एसएमसी प्रधान और अन्य सदस्यों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वह विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर विभागों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके है। लेकिन सभी विभाग एक दुसरे पर पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते स्कूल भवन के नीचे डंगा नहीं लगाया गया तो शौचालय और मुख्य रास्ता गिर सकता है और यहाँ बड़ी घटना हो सकती है। इस लिए जब किसी भी विभाग ने उनकी नहीं सुनी तो आज वह उपायुक्त सोलन से मिलने के लिए आए है ताकि बच्चों की सुरक्षा को लेकर कुछ कदम उठाया जा सके।