सोलन चिल्ड्रन पार्क जो सोलन के मॉल रोड़ पर स्थित है। जब कोई पर्यटक सोलन आता है तो एक बार तो वह ज़रूर इस पार्क में जाता ही है। लेकिन अंदर जा कर उसे थोड़ी मायूसी हाथ लगती है। क्योंकि पार्क में रख रखाव की बेहद कमी है। ज़्यादा तर झूले टूटे पड़े है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक म्यूज़िकल फाउंटेन लगाया गया था वह पर्यटकों को आकर्षित करने से पहले ही बंद हो गया और वर्षों से बंद पड़ा है। नगर निगम न इसे उखाड़ पा रही है और न ही चला पा रही है। पार्क का काफी बड़ा हिस्सा इस म्यूज़िकल फाउंटेन ने घेरा हुआ है। वहीँ अन्य फाउंटेन भी टूटे पड़े है।
इस बारे में शहर वासियों राजेंद्र और सुमित ने अपनी राय रखी और कहा कि अगर म्यूज़िकल फाउंटेन चल नहीं रहा और इसे चलाना सम्भव नहीं है तो इसे वहां से हटा देना चाहिए और जो ज़मीन इस म्यूज़िकल फाउंटेन ने घेरी है उस पर फूल पौधे लगाने चाहिए। वृद्धों के घूमने के लिए जगह बनानी चाहिए। वहीँ उन्होंने कहा कि पार्क पर निगम द्वारा दीवार तो बना दी है लेकिन उसे लांघ कर कोई भी असमाजिक तत्व अंदर जा कर किसी घंटना को अंजाम दे सकते इस लिए उस दीवार पर कोई रोक लगनी चाहिए। ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।