सोलन: भाजपा शहरी मंडल सोलन के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि कड़कती ठंड के बावजूद सोलन शहर की जनता पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रहने को मजबूर है। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार आम जनता को पेयजल जैसी बुनियादी आवश्यकता उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस भीषण ठंड में लोगों के हलक सूख रहे हैं, जबकि सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं। नगर निगम चुनाव नजदीक होने के बावजूद भी जनता की इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जो सरकार की उदासीनता को दर्शाता है।शैलेंद्र गुप्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि गर्मियों में पानी की कमी का बहाना बनाया जाता है, बरसात के मौसम में यह कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है कि गाद आ गई है और अब सर्दियों में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सूखा पड़ गया है? यह सवाल आज सोलन की जनता सरकार से पूछ रही है। भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष ने स्थानीय मंत्री धनीराम शांडिल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता की समस्याओं के प्रति कभी गंभीर नजर नहीं आते और लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया गया है। पेयजल योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद आज भी लोगों के नलों में 5-5 दिनों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।भाजपा शहरी मंडल सोलन ने मांग की है कि इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार विभागों और अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल विभागीय कार्रवाई की जाए, ताकि आने वाले गर्मी के मौसम में इस तरह की समस्या दोबारा न हो और आम जनता को राहत मिल सके