बाइट – डॉ विवेक लाम्बा, उपनिदेशक पशु पालन विभाग
अफ्रीकन स्वाइन फीवर के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला सोलन में पशुपालन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग के उपनिदेशक डॉ. विवेक लांबा ने सोमवार को बताया कि अफ्रीकन स्वाइन फीवर को देखते हुए सुअरों की खरीद पर रोक लगा दी है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला में पेपलेंट के माध्यम लोगों को सावधान किया जा रहा है।
उन्होंने जिले में सूअर पालन कर रहे सभी पशुपालकों से सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है।
डॉ. लांबा ने बताया कि अफ्रीकन स्वाइन फीवर एक अत्यंत घातक और संक्रामक वायरस जनित बीमारी है, जो एक बार झुंड में फैलने पर पूरे झुंड को नष्ट कर सकती है।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में इस बीमारी की वजह से दर्जनों सूअरों की मौत हो चुकी है, जिससे इसकी गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
उपनिदेशक डॉ. विवेक लांबा ने पशुपालकों से आग्रह किया कि यदि किसी भी सूअर में बीमारी के लक्षण नजर आएं, तो तुरंत विभाग को सूचित करें और पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी करें।