पराली जलाने से दिल्ली सहित मैदानी इलाकों की हवा में जहर, तो हिमाचल की हवा है साफ़ सुथरी।

The air of plain areas including Delhi is poisoned due to stubble burning, whereas the air of Himachal is clean.

 

पराली जलाने से दिल्ली सहित मैदानी इलाकों की हवा में जहर घुल रहा है। वायू प्रदूषण तेज़ी से बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का एक कारण पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश हैं. इसी बीच हिमाचल में बद्दी को छोड़कर अन्य जगह हवा शुद्ध है। हिमाचल प्रदेश की हवा में जीरो प्रदूषण होना वास्तव में प्रकृति का वरदान  है।  दिल्ली और अन्य राज्यों में बढ़ रही प्रदूषण की समस्या से बचने के लिए लोग हिमाचल का रुख करने लगें हैं। क्योंकि हिमाचल एक स्वच्छ वातावरण प्रदान कर रहा।

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश पर्यटक स्थलों पर जीरो प्रदूषण है। जिसकी वजह से हिमाचल की हवा साफ़ सुथरी है। हालांकि, औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के कुछ इलाकों में हल्की प्रदूषण की समस्या है, जिसके कारण वहां एयर इंडेक्स थोड़ा खराब जरूर है, लेकिन ये क्षेत्र भी धीरे-धीरे स्वच्छता की ओर बढ़ रहा हैं। हिमाचल में वायु गुणवत्ता बाकी प्रदेशो से बेहतर है। शिमला की वायु गुणवत्ता 43, धर्मशाला 58, मनाली 30, ऊना 70, पोंटा साहिब 91, नालागढ़ 76 परमाणु 45 और बद्दी 233 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *