मेले तक मंदिर के जीर्णोधार का कार्य भी पूरा करवाए प्रशासन,ताकि मंदिर भी बने आकर्षण का केंद्र

 

नगर की अधिष्ठात्री देवी माता शूलिनी मंदिर में जीर्णोधार का कार्य इन दिनों चला हुआ है , प्रशासन ने गर्भ ग्रह के जीर्णोद्धार का कार्य तो नवरात्रों तक संपन्न करवा दिया परंतु अभी मंदिर के जीर्णोधार का कार्य अधर में ही लटका हुआ है।

बता दे की 117 दिन बाद गर्भ ग्रह का नवीनीकरण हुआ और माता वापस अपने स्थान पर विराजमान हुई परंतु मंदिर का कार्य अभी चला हुआ है प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कार्य को जल्द से जल्द संपन्न करवाने में प्रशासन लगा है ,,
तो वहीं कल्याणे में वर्ग के प्रधान का कहना है कि शूलिनी मेले तक प्रशासन मंदिर का भी नवीनीकरण कर देता की जो आस्था का जनसैलाब नवरात्रों पर शूलिनी मंदिर में उमड़ रहा है मेले पर मंदिर जब और आकर्षक बनेगा तो वह भी एक आकर्षण का केंद्र बनेगा प्रशासन ने कहा था कि मेले से पहले मंदिर की पिछली साइड भी सीढ़ियां बनाई जाएगी और अभी चद्दर डालने का कार्य भी बाकी है परंतु यह सभी कार्य अभी अधर में लटके हुए हैं प्रशासन यह सारे कार्य जल्द से जल्द करवाने की कोशिश करें ताकि मेले के समय मंदिर और ज्यादा आकर्षक बन सके।