सोलन के ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। होमगार्ड, पुलिस, स्काउट्स, एनसीसी, एनएसएस तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित और आकर्षक परेड का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विधायक संजय अवस्थी, विनोद सुल्तानपुरी, हरदीप सिंह बावा, जिला अध्यक्ष सुभाष वरमानी, अनुराग शर्मा तथा कर्नल संजय शांडिल विशेष रूप से उपस्थित रहे।अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरे किए हैं और 10 में से 7 गारंटियों को पूरा किया जा चुका है। उन्होंने ओपीएस बहाली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और मेडिकल टूरिज्म में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराना, पलायन रोकना और पर्यावरण संरक्षण को रोजगार से जोड़ना है। साथ ही उन्होंने बताया कि दूध के समर्थन मूल्य में सबसे अधिक बढ़ोतरी हिमाचल में की गई है और राज्य को ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।