सोलन में धूमधाम से मनाई गई हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की 119वीं जयंती

हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और राज्य निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की 119वीं जयंती को सोलन में सिरमौर कल्याण मंच द्वारा बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परमार जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जहां सभी उपस्थित लोगों ने उनके दिखाए गए ईमानदारी और विकास के मार्ग पर चलने की शपथ ली। इस अवसर पर नई पीढ़ी को डॉ. परमार के जीवन, संघर्ष और हिमाचल निर्माण में उनके अमूल्य योगदान की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में यह बताया गया कि कैसे उन्होंने एक पहाड़ी प्रदेश को पहचान दिलाई और जनता की भलाई को प्राथमिकता दी। कार्यक्रम के तहत एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 

मंच के प्रमुख सदस्य अजय कंवर, शमशेर सिंह ठाकुर और अध्यक्ष प्रदीप ममगई ने कहा कि उन्हें सिरमौरी होने पर गर्व है और आज का दिन उनके लिए एक पर्व की तरह है। उन्होंने बताया कि इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए मंच द्वारा कवि गोष्ठी, विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे समाज में सांस्कृतिक चेतना और सेवा भाव को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि वह सभी आज के दिन रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

बाइट अजय कंवर, शमशेर सिंह ठाकुर और अध्यक्ष प्रदीप ममगई