केंद्र की मोदी सरकार का 10 साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और समाज के हर वर्ग को केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है । यह बात प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा के शिमला संसदीय सीट के सांसद सुरेश कश्यप ने राजगढ़ में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में अपने उदबोधन में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहीं । कश्यप ने कहा कि पिछली भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो 2017 से 2022 तक चली थी वह हिमाचल की विकास यात्रा वाली सरकार थी और अब कांग्रेस सरकार जो को दिसंबर 2022 से बनी है तब से कुप्रबंधन वाली सरकार के नाम से जानी जाएगी।
उन्होंने कहा की हमारी प्रदेश भाजपा सरकार में आधारभूत ढांचे का विस्तार, सुविधा और तरक्की का आधार बना था। हमारी सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रदेश में कुल 96% घरों में 8.82 लाख नए नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को अटल टनल का उपहार देकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार किया था। भाजपा सरकार ने प्रदेश में 69 एनएच परियोजनाओं को प्रारम्भ किया। हिमाचल में एनएच की कुल लंबाई 2653 किमी से बढ़कर 6965 किमी हुई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत राज्य में 20,000 किमी से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया एवं 10,591 गावों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया जिससे लगभग 20 लाख लोग लाभान्वित हुए। हमारी प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में 1200 करोड़ की लागत से बल्क ड्रग पार्क का निर्माण के विजन रखा गया जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 30,000 नौकरियां उत्पन्न होनी थी। इस योजना को कांग्रेस सरकार ने रोकने का पूर्ण प्रयास किया है। हमारी भाजपा सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में 350 करोड़ की लागत से मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण किए जाने का विजन रखा गया। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 71 परियोजनाओं पर 285.44 करोड़ एवं शिमला में 53 परियोजनाओं पर 279 करोड़ का व्यय किया गया।
उन्होंने कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है तब से केवल हिमाचल की प्रगति नीचे की ओर चलती दिखाई दे रही है, किसी भी नई योजना का निर्माण नहीं किया गया एक भी ऐसा ही योजना नहीं बनी जिससे जनकल्याण हो सके, यह सरकार केवल जन विरोधी सरकार है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का व्याख्यान करते हुते कहा कि । केंद्र की मोदी सरकार ने दस साल के कार्यकाल में ऐसे ऐतिहासिक कार्य किये है जो पिछले 55 सालो में नहीं हो पाये जैसे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण,धारा 370 समाप्त करना ,तीन तलाक समाप्त, जैसे अनेक कार्य शामिल हैं । इसके साथ साथ सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया गया है । केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई , आयुष्मान भारत योजना , उज्जवला योजना,जल जीवन मिशन, योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिला है । इसके साथ साथ प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन प्रदान किया गया है । इसके साथ साथ लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया गया है । इस मौका पर बोलते हुए विधायक रीना कश्यप ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से विकास कार्य को जैसे ग्रहण लग गया है । विकास कार्य पूर्ण रुप से ठप्प पड़ें है । चुनाव से पहले कांग्रेस ने जो वादे प्रदेश की जनता से किये थे । उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया है । प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को 15 सौ रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था और उसके लिए महिलाओं ने आवेदन-पत्र भी भरे मगर एक भी महिला को शायद 15 सौ रुपये नहीं मिल पाया है । इस सम्मेलन में को प्रदेश अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर ,भाजपा मंडल पच्छाद के अध्यक्ष ने भी संबोधित किया और प्रदेश सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्याख्यान किया ।।