600 टीजीटी शिक्षक प्रवक्ता पदोन्नति सूची का शिक्षक एक माह से इंतजार कर रहे हैं। 26 से 30 तारीख के बीच अब तबादलों के साथ प्रमोशन सूची निकालना अपेक्षित है। टीजीटी कला संघ (TGT Art Association) ने प्रदेश मुख्यमंत्री, (CM) शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द सरकार प्रमोशन की लिस्ट जारी करें।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा है कि स्वीकृत भर्ती पदों के अनुपात में अभी 848 टीजीटी (TGT) को प्रवक्ता प्रमोट किया जा सकता है, लेकिन 600 टीजीटी को प्रवक्ता प्रमोट करने की फाइल अब तक क्लीयर नहीं हो सकी है। इसके अलावा जेबीटी (JBT) से टीजीटी कला में भी कोटे के मुताबिक अभी 100 पदों पर प्रमोशन करना संभव है। उन्होंने कहा कि ये पद भी प्रमोशन से नहीं भरे गए हैं, जबकि पैनल इसके लिए भी बड़ा बनाया गया था।
संघ ने कहा कि टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति सूची में कोई कटौती नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि शिक्षक वर्ग सरकार का हर तरह से साथ दे रहा है। आपदा में सबसे पहले एक दिन का वेतन देने का ऐलान भी संघ ने किया था। अगर 600 की बजाय केवल 250 शिक्षक ही प्रमोट किए गए तो अनेकों शिक्षक प्रभावित होंगे, जबकि गैर-शिक्षक वर्ग की सारी प्रमोशन समय पर और पूरे पदों पर हो रही है।