सैंज घाटी में दहशत: पीन पार्वती नदी में नहाने उतरे दो छात्र लापता  

सैंज घाटी के लारजी क्षेत्र में पीन पार्वती नदी की तेज धाराओं ने आईटीआई सैंज के दो छात्रों को अपनी गहराइयों में समा लिया। यह दुखद घटना उस समय हुई जब वे नदी में नहाने के लिए उतरे थे। देखते ही देखते दोनों लापता हो गए, और तब से उनका कोई पता नहीं चल सका है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्थानीय गोताखोर और ग्रामीण भी इस खोज अभियान में जुटे हुए हैं। हालांकि, नदी की तेज धाराओं और गहराई के कारण सर्च ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।यह पहली बार नहीं है जब इस नदी में कोई हादसा हुआ हो। प्रशासन की बार-बार चेतावनियों के बावजूद युवा और पर्यटक रोमांच के लिए नदी में उतरते हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।अब समय आ गया है कि ऐसे खतरनाक क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।