सोलन सुबाथू मार्ग अपनी बदहाली पर बह रहा आंसू, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क पर डाली मिट्टी से सड़क पर चलना भी हुआ मुश्किल

सोलन-सुबाथू मार्ग पर पड़े गड्डों पर लोक निर्माण विभाग की ओर से लगाए गए मिट्टी व पत्थर के मरहम पर पानी फिर गया है। पिछले दिनों हुई बारिश से इस मिट्टी के मरहम ने कीचड़ का रूप ले लिया है, जिससे वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यह सडक़ सुबाथू सहित कुनिहार, अर्की, दाड़लाघाट, कुठाड़, चंडी, रामशहर आदि क्षेत्रों को जिला मुख्यालय सोलन से जोड़ती है। प्रतिदिन इस मार्ग पर सैकड़ों बड़े व छोटे वाहन चलते हैं। बहरहाल इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों व अन्य लोगों ने विभाग से मांग की है कि मार्ग को दुरूस्त कर इस पर मैटलिंग करवाई जाए। वाहन चालकों का कहना है कि मार्ग पर पड़े गड्ढों को पत्थर व मिट्टी से भरा गया था। इससे हल्की राहत तो मिली थी पर बारिश के बाद यह सडक़ अब दलदल में तबदील हो गई है।