यूरो किड्स प्ले स्कूल में बच्चों को सिखाए टेबल मैनरस 

Teach table manners to children at Euro Kids Play School

यूरो किड्स प्ले स्कूल कोटलानाला सोलन में टेबल मैनर्स पर बच्चो के लिये एक वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है ।  इस वर्कशॉप में बच्चों को सिखाया गया कि वह अगर किसी होटल और रेस्टोरेंट में जाते है तो उन्हें कैसे खाना खाना है और उनका व्यवहार कैसा होना चाहिए।  इस मौके पर स्कूल के एमडी शोभित बहल मौके पर मौजूद रहे। बच्चों ने फोर्क और नाइफ चलाना सीखा और उसकी मदद से खाना भी खाया।  बच्चों को टेबल मैनर की आवश्यक टिप्स भी दिए गए।

अधिक जानकारी देते हुए शोभित बहल ने बताया कि विद्यार्थियों को स्कूल में शिक्षा तो दी जाती है लेकिन उनका स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित करता है।  आज उनके स्कूल में बच्चों को टेबल मैनर के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।  ताकि अगर बच्चे कहीं आधुनिक होटल और रेस्टोरेंट में  खाना खाने जाते हैं तो उन्हें टेबल मैनर का आवश्यक ज्ञान हो।  उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपना ज्ञान वर्धन भी किया।