एम आर ए डी ए वी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या श्रीमती मासूमा सिंघा के मार्गदर्शन में सी बी एस ई द्वारा दो दिवसीय कक्षा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के सभी शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया।
सी बी एस ई दवारा रिसोर्स पर्सन श्रीमती वेगा शर्मा एवं स्नेह लता ने सत्र लिया। कार्यशाला के प्रथम दिवस में अध्यापकों की भूमिका छात्रों में आत्मविश्वास पैदा करना, छात्रों में कुशल नेतृत्व की भावना विकसित करना व कक्षा प्रबंधन के विभिन्न स्तम्भों के बारे में बताया।
दवितीय दिवस में पठन-पाठन के दौरान आने वाली कक्षा में चुनौतियाँ प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च विद्यार्थियों के शिक्षण हेतु कुशल रणनीतियों का निर्माण करना, विभिन्न पाठ्य सहगामी गतिविधियों द्वारा विषय वस्तु को रुचिकर बनाना आदि था।
डी ए वी विद्यालय हमेशा सी बी एस ई द्वारा निर्देशित क्षमता संवर्धन कार्यशालाओं का आयोजन करता रहा है ताकि सभी अध्यापक शिक्षण के क्षेत्र में पारंगत हो सकें।