रेहड़ी फड़ी धारकों से संपर्क साध रहे तरसेम भारती, जिला से आज हुई विशेष अभियान की शुरुआत

भारतीय जनता पार्टी रेहड़ी पटरी दुकानदारों से संपर्क साधने के लिए इन दिनों विशेष अभियान चलाए हुए हैं,, भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले देश में एक नया प्रकोष्ठ बनाया है जिसके तहत रेहड़ी पटरी व छोटे व्यापारियों से भारतीय जनता पार्टी संपर्क साध रही है,, प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत जिला सोलन से हुई है,,

रेहड़ी फडी के प्रदेश संयोजक तरसेम भारती का कहना है भारतीय जनता पार्टी ने यह एक सराहनीय कार्य किया है जिसमें प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है रेहड़ी फड़ी धारक एक ऐसा वर्ग था जिसके बारे में आज तक किसी ने नहीं सोचा और प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मुझे जो दायित्व दिया है मैं उसका बखूबी निर्वहन भी कर रहा हूं और आज हमारे इस अभियान की शुरुआत जिला सोलन से हुई है जिसमें प्रत्येक रेहड़ी फड़ी धारक से संपर्क साधा जा रहा है और एक फॉर्म भी उनसे भरवारा जा रहा है ताकि पता चल सके कि वह जहां वह रेहड़ी लगा रहे हैं वह जगह किसकी है और आगामी दिनों में वह जमीन भी उन्हें अलॉट करवा दी जाए।

उनका कहना है कि इस अभियान का चुनावो से कोई ताल्लुक नहीं है और लोकसभा चुनाव के बाद भी विधिवत यह अभियान चलता रहेगा जिसमें प्रदेश भर के सभी रेडी-फड़ी धारकों से संपर्क साधा जाएगा और बेहतर सुविधा उन्हें उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।