जिला मंडी के गोहर थाना क्षेत्र में 6 महीने की जुड़वां बच्चियों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोटला-खनूला के शिहल गांव में 6 माह की दो बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मंडी पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है.
दूध पिलाने के बाद मौत! मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह जुड़वां बच्चियां प्रवीण कुमार और पूजा कुमारी की थी. इनका एक बेटा भी है जो कि 4 साल का है. बच्चियों के माता-पिता ने बताया की दूध पिलाने के बाद बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद दोनों को अस्पातल ले जाया गया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों जुड़वां बच्चियों को मृत करार दिया.
दोनों बच्चियों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार बाजार का दूध पिलाया जा रहा था. रोजाना की तरह आज सुबह भी जब मैंने अपनी दोनों बच्चियों को दूध पिलाया तो उसके कुछ समय बाद ही बच्चियों का शरीर अचानक से ठंडा पड़ने लग गया. जिसके बाद बच्चियों को फौरन गोहर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. – पूजा कुमारी, मृतक बच्चियों की मां
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: जिसके बाद मामले की सूचना मंडी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने मामले की पुष्टि की है.
मंडी पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही ढंग से पता चल पाएगा कि आखिर इन बच्चियों की मौत कैसे हुई है. जिसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जा सकेगी.