
सनी देओल और फिल्म ‘बॉर्डर’ के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्देशक जेपी दत्ता ने एक बार फिर से ‘बॉर्डर 2’ बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं. एक तरफ जहां स्क्रिप्ट फाइनल करने का काम चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म में अभिनय करने वालों के नामों की चर्चा शुरू हो गई.
Border-2 में Gadar मचाएंगे Sunny Deol?
Twitter
इसी क्रम में दावा किया जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ के लिए कार्तिक आर्यन को भी चुना गया था, लेकिन उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन को बॉर्डर 2 ऑफर हुई थी. उनके साथ फिल्म की स्क्रिप्ट भी शेयर की गई खी, लेकिन कार्तिक ने काम करने से मना कर दिया.
Kartik Aaryan ने क्यों रिजेक्ट की Border-2?
Twitter
कार्तिक आर्यन ने ‘बॉर्डर 2’ क्यों रिजेक्ट की? इस संदर्भ में अब तक कार्तिक की तरफ से कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कार्तिक को बार्डर-2 की स्क्रिप्ट और अपना रोल कुछ खास पसंद नहीं आया. यही कारण है कि वो इस मशहूर फिल्म के सीक्वल में काम नहीं करना चाहते हैं.
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर’ कब रिलीज हुई थी?
Twitter
गौरतलब हो कि जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर’ फिल्म 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, तब्बू, और राखी समेत कई बड़े कलाकारों ने एकसाथ काम किया था. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी और बड़ी हिट साबित हुई थी.