भगवान राम के जीवन पर आधारित ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ से सभी को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म ने हर तरह से निराश किया. फिल्म के कई दृश्यों से लेकर इसके संवाद तक की जमकर आलोचना हुई. खास कर लोग हनुमान जी के किरदार से काफी निराश हुए. रामायण के एक अहम पात्र को इस तरह से टपोरी भाषा का इस्तेमाल करते देख लोग काफी भड़क गए.
नीतेश तिवारी बना रहे हैं रामायण
फैंस ने बॉलीवुड से ये अपील भी की कि वे रामायण पर आधारित फिल्में बना कर इसका अपमान ना करें. हालांकि इसके बावजूद नीतेश तिवारी ने फिल्म रामायण बनाने की घोषणा की और अब वो इसकी पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान की आदिपुरुष फिल्म डिजास्टर साबित हुई, वहीं दूसरी तरफ नीतेश तिवारी ने ठान लिया कि वह लोगों को बताएंगे कि असली रामायण क्या होती है. अब नीतेश अपनी बात को साबित करने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं.
क्या रामायण फिल्म में सनी देओल होंगे हनुमान?
रामायण के लिए हर किरदार का चयन करना अपने आप में एक चुनौती है. श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के साथ साथ रामभक्त हनुमान के लिए सही किरदार चुनना बेहद कठिन है. जैसा कि हम सब जानते हैं, बल का देवता माने जाने वाले महाबली हनुमान के किरदार में कोई ऐसा अभिनेता चाहिए जो पर्दे पर अपने बल के लिए जाना जाता हो. ऐसे में नीतेश की नजरें बॉलीवुड में ढाई किलो का हाथ रखने वाले सनी देओल पर टिकी हुई हैं. सनी अभी भी अपनी फिल्म गदर 2 की सफलता का जश्न मना रहे हैं और ये फिल्म उन्हें अब और मौके दे रही है.
11 अगस्त को रिलीज हुई अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने के साथ साथ एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि सनी देओल बॉलीवुड के एक्शन किंग हैं और वे अपने दम पर फिल्मों को सफल कराने का हुनर भी जानते हैं. इसी फिल्म की कामयाबी का असर है कि सनी देओल को नीतेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ का भी प्रस्ताव मिला है. जिस पर वह काफी संजीदगी से विचार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में ‘हनुमान’ के किरदार के लिए नीतेश ने उन्हें भारी फीस का प्रस्ताव दिया है.
रामायण के लिए सनी को कितनी फीस मिल रही?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के लिए नीतेश ने सनी को 45 करोड़ की फीस का प्रस्ताव दिया गया है. दरअसल, ‘हनुमान’ के किरदार के लिए नीतेश की पहल पसंद सनी देओल हैं. ऐसे में वे चाहते हैं कि वे ही इस किरदार को निभाएं. खबरों की मानें तो ये भी तय हुआ है कि अगर सनी फिल्म ‘रामायण’ का हिस्सा बनते हैं तो वह इसकी शूटिंग के दौरान किसी और फिल्म पर काम नहीं कर सकते. उन्हें पूरी तरह से अपना सारा समय रामायण फिल्म को ही देना पड़ेगा.
क्या सनी देओल ने इस रोल के लिए कर दी है हां?
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभाने के लिए सनी अपने बॉडी टाइप में भी बदलाव करेंगे. वहीं, अभिनेता सनी देओल की तरफ से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि, ‘स्क्रीन पर भगवान हनुमान का किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और सनी ने रामायण की शूटिंग के बीच में कोई प्रोजेक्ट नहीं लेने का फैसला किया है. वह अपने किरदार पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं और भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए अपने शरीर के प्रकार में भी बदलाव करेंगे.’
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है, ‘वह फीस पर बातचीत कर रहे हैं. रामायण के लिए सनी की नितेश तिवारी और मधु मंटेना के साथ 45 करोड़ रुपये की डील हो सकती है. सनी द्वारा हनुमान का किरदार निभाना, जीवन में सारी सफलता देने के लिए सनी देओल की ओर से भगवान हनुमान को धन्यवाद देने जैसा होगा.’ इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि सनी देओल एक एक्शन फिल्म के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े निर्माता के साथ बातचीत कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक सनी की ओर से इस फिल्म के लिए 75 करोड़ रुपये फीस मांगी जा रही है.
बात करें रामायण फिल्म की स्टार कास्ट की तो इसमें हमें राम के किरदार में रणबीर कपूर, सीता के किरदार में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी दिख सकती हैं. इन किरदारों के लिए स्टार्स से बात चल रही है.