भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य का भी घेराव किया। एनएसयूआई ने महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय की अनेक मांगों के संबंध में धरना प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई ने महाविद्यालय में छात्रावास की दयनीय हालत, विद्यार्थियों की सुरक्षा का उचित प्रबंध करने, महाविद्यालय के पार्कों में बेंच लगवाने व महाविद्यालय का पूर्ण सरकारीकरण करवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि एनएसयूआई लगभग पिछले दो महीने से महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष विद्यार्थियों की मांगों को उठा रही थी, लेकिन करीब दो माह का समय बीत जाने के उपरांत भी प्रशासन द्वारा समस्याओं का हल नहीं किया गया, जिस कारण एनएसयूआई को धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में कुछ अध्यापकों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से कुछ छात्र संगठनों की बैठकों व अभ्यास वर्गों में भाग लिया जा रहा है जो कि एक अध्यापक के लिए उचित कार्य नहीं है। उन्होंने प्राचार्य से ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने व उन पर इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने की रोक लगाने की मांग की। अनित जसवाल ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द समस्याओं का हल नहीं करती है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी और हर रोज महाविद्यालय का प्राचार्य का घेराव करेगी।
इस अवसर पर एनएसयूआई अध्यक्ष अनित जसवाल, उपाध्यक्ष अभय ठाकुर व पल्लवी, महासचिव करण सिंह, सचिव भवानी, आदर्श के साथ लगभग 50 एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।