निराशाजनक है सुक्खू सरकार का बजट,बेरोजगार युवाओं को रोजगार का वायदा देकर सत्ता में आई कांग्रेस ने उन्हें किया निराश : रोहित भारद्वाज

प्रदेश सरकार के दूसरे बजट को लेकर भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता रोहित भारद्वाज ने निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि प्रदेश सरकार ने बीते 14 माह में 14 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है, बावजूद इसके सरकार कुछ नहीं कर रही। बजट में उम्मीद थी कि इस बार कुछ नया मिलेगा, मगर पूरा बजट केवल झूठे सपने दिखाने जैसा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान, बागवान सभी को निराश किया है।

खासकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार का वायदा देकर सत्ता में आई कांग्रेस ने उन्हें निराश किया है। दूसरा बजट हो गया, मगर रोजगार के लिए कुछ नहीं किया। महिलाओं को अभी भी 1500 मिलने की उम्मीद ही है। बजट ने हर वर्ग को निराश किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट पूरी तरह से निराशाजनक है। खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेश में कोई नया प्रावधान नहीं किया गया है। कुल मिलाकर बजट में केवल निराशा ही हाथ लगी है। पुरानी योजनाओं को ही नए तरीके से पेश किया गया है