हिमाचल में वित्तीय कुप्रबंधन के लिए सुक्खू सरकार जिम्मेदार, जनता को नहीं रखनी चाहिए सरकार से कोई उम्मीद

Sukhu government is responsible for financial mismanagement in Himachal, people should not have any expectations from the government

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. राज्य का राजस्व घाटा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव आने वाले दो महीने तक अपने वेतन और भत्ते विलंबित (Delay) करेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन के अन्य सदस्यों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है. इस पर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वित्तीय कुप्रबंधन के लिए सरकार ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह फैसला बताता है कि आने वाले वक्त में स्थिति बेहद खराब होने जा रही है. सुधीर शर्मा ने कहा कि जनता को सरकार से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए और अपना प्रबंध खुद ही कर लेना चाहिए.

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार एक तरफ आर्थिक तंगी का रोना रो रही है और दूसरी तरफ सचिवालय में सेवन स्टार तरीके से अपने कमरों का रिनोवेशन करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में मुख्य संसदीय सचिव और केबिनेट बैंक के अध्यक्ष की फौज खड़ी की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार जमकर कुप्रबंधन कर रही है. सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य के कर्मचारियों और बेरोजगारों को यह समझ लेना चाहिए कि अब प्रदेश की स्थिति क्या है. आम जनता को सुक्खू सरकार से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.