चोरी के मामले में सुजानपुर पुलिस को मिली कामयाबी, 36 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

जिला हमीरपुर के सुजानपुर में हुई चोरी के मामले में सुजानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।  पुलिस ने 36 घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है यही नहीं आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी पर चोर चोरी करने आए थे उस गाड़ी को भी जप्त कर लिया है।

एसपी हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा ने बताया कि शशि कुमार पुत्र रूप सिंह निवासी छम्ब पंचायत ककड़ ने थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 7 अगस्त को हमारे घर का गेट खोल कर चोर हमारे घर के भीतर घुस गए ओर कमरे के भीतर रखी अलमारी का लॉकर तोड़ दिया। इसके बाद घर के भीतर से हजारों रुपए की नकदी लाखों रुपए के गहने इत्यादि चुरा कर भाग गए।  संबंधित शिकायत के ऊपर तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तमाम जांच-पड़ताल करके इस मामले को सुलझाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल एक युवक को 36 घंटों के भीतर रेल बड़ा थाना नादौन के अंतर्गत पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।