अचानक एसपी ऑफिस की टाइलें चटक कर टूटने लगी : ऑफिस को करवाया गया खाली

Suddenly the tiles of SP office started cracking and breaking: the office was evacuated

सोलन का मिनी सेक्ट्रिएट में एसपी सोलन  के कार्यालय में अचानक टाइलें चटक कर टूटने लग गई और यह टाइलें टूटने का सिलसिला दूसरे दिन भी  बंद नहीं हुआ और लगातार  खतरा बढता जा रहा है  ।  जिस कारण मजबूरी में एसपी कार्यालय को खाली करवा दिया गया। यह टाइलें सात वर्ष बाद क्यों टूटी ?  क्या भवन को भी कोई खतरा है ?  क्या कोई गुणवत्ता में कोई कमी रह गई ?  या कोई और वजह है ?  इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मंथन कर रहे है।  गौर तलब बात यह है कि बहुमंजिला इस इमारत में केवल इस तरह की घटना तीसरी मंजिल पर ही हुई है बाकी सभी कार्यालय सुरक्षित बताए जा रहे है। अगर इस तरह की घटना किसी और कार्यालय में होती है तो यह एक चिंता का विषय हो सकता है।   फिलहाल सेक्ट्रिएट में कार्य कर रहे कर्मचारी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहे है।

जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवी भट्टी  से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्यालय की टॉइले टूटी है और बीम और कॉलम सभी सुरक्षित पाए गए है।  जिसे देख कर ऐसा लगता है कि भवन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। लेकिन एहतियातन फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है।  टाइलों के टूटने का क्या कारण रहा होगा इस बारे में जांच की जा रही है।