सोलन का मिनी सेक्ट्रिएट में एसपी सोलन के कार्यालय में अचानक टाइलें चटक कर टूटने लग गई और यह टाइलें टूटने का सिलसिला दूसरे दिन भी बंद नहीं हुआ और लगातार खतरा बढता जा रहा है । जिस कारण मजबूरी में एसपी कार्यालय को खाली करवा दिया गया। यह टाइलें सात वर्ष बाद क्यों टूटी ? क्या भवन को भी कोई खतरा है ? क्या कोई गुणवत्ता में कोई कमी रह गई ? या कोई और वजह है ? इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मंथन कर रहे है। गौर तलब बात यह है कि बहुमंजिला इस इमारत में केवल इस तरह की घटना तीसरी मंजिल पर ही हुई है बाकी सभी कार्यालय सुरक्षित बताए जा रहे है। अगर इस तरह की घटना किसी और कार्यालय में होती है तो यह एक चिंता का विषय हो सकता है। फिलहाल सेक्ट्रिएट में कार्य कर रहे कर्मचारी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहे है।
जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवी भट्टी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्यालय की टॉइले टूटी है और बीम और कॉलम सभी सुरक्षित पाए गए है। जिसे देख कर ऐसा लगता है कि भवन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। लेकिन एहतियातन फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है। टाइलों के टूटने का क्या कारण रहा होगा इस बारे में जांच की जा रही है।