सोलन में मॉल रोड़ पर एक मकान में आग लग गई। यह मकान काफी महीनों से बंद पड़ा था और इस मकान में कोई रह नहीं रहा था। इस लिए इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। जैसे ही इस वीरान घर से पड़ोसियों ने धुआं निकलते देखा तो तुरंत इस बात की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। यह आग क्यों लगी इस आग से कितना नुक्सान हुआ इसका आकलन दमकल विभाग द्वारा किया जा रहा है
अधिक जानकारी देते हुए होमगार्ड कमांडेंट संतोष शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग की सूचना मिली कर्मचारी दमकल गाड़ी लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे। . कमांडेंट ने बताया कि जिस घर में आग लगी उस घर में कोई नहीं था। उन्होने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बिजली की तारों में शार्ट सर्किट हुआ होगा जिसकी वजह से आग घर में फ़ैल गई। फिलहाल आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है।