छोटी काशी का ऐसा मंदिर जहां पूरे श्रावण मास चलता है ‘ओम नमः शिवाय’ का अखंड जप एकादश रुद्र मंदिर में एक मास तक सजेगा अन्न क्षेत्र

Such a temple of Chhoti Kashi where continuous chanting of 'Om Namah Shivay' continues throughout the month of Shravan. The food area will be decorated in the eleventh Rudra temple for a month.

16 जुलाई मंगलवार से शुरु होने जा रहे पवित्र श्रावण मास को लेकर प्राचीन शिवालयों की पावन नगरी छोटी काशी मंडी के धर्मभीरु जनों की आस्था और सेवा समर्पण का भाव देखते ही बन रहा है। सदानीरा ब्यास नदी के किनारे स्थित एकादश रुद्र मंदिर में 45वें श्रावण मास महोत्सव पर विशेष कार्यक्रम होंगे। मंगलवार को एडीसी रोहित राठौर ने यहां मंदिर में हाजिरी देते हुए अखंड ज्योति प्रज्जवलित करने की रस्म निभाएंगे। इसी के साथ एक मास तक चलने वाला ओम नमः शिवाय का अखंड जाप शुरु हो जाएगा।
हर बार की तरह पूरे श्रावण मास यहां मंदिर में अन्नक्षेत्र सजेगा, प्रतिदिन दुपहर को भोले बाबा के लंगर से देवी अन्नपूर्णा की अमृतमयी कृपा बरसेगी। एक पंगत में बैठकर श्रद्धालु भंडारा ग्रहण करेंगे। हर मंगलवार को मंदिर में सुंदरकांड पाठ से स्वामी भक्ति की पराकाष्ठा स्थापित करने वाले वीर हनुमान जी की अराधना होगी।

मंदिर के पुजारी सत सुंदरम ने बताया कि पंचदेव को समर्पित है यह मंदिर एकादश रुद्र मंदिर छोटी काशी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां मंदिर के गर्भगृह में सृजन में संहार के देवता आदिदेव शिव अपने ग्यारह रुद्र स्वरूप में साक्षात दर्शन देते हैं। यह पंचदेव को समर्पित मंदिर है। आदिदेव शिव, मां दुर्गा, भगवान विष्णु, मंगलकर्ता गणपति महाराज और सूर्यदेव को आदिदेव या पंचदेव कहा गया है। मंदिर के परिक्रमा पथ पर चारों दिशाओं में चार लघु मंदिर बने हैं। एकादश रुद्र मंदिर का निर्माण रियासतकाल में रानी साहिबनी ने करवाया था।
15 अगस्त को बाबा एकादश रुद्र का विशेष रुद्राभिषेक और चण्डी पाठ किया जाएगा। हवन पूर्णाहूति के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन होगा।