‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है’. इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक बस ड्राइवर की बेटी श्रुति सिंह ने, जिन्होंने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की है और उनका सिलेक्शन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए हुआ है.
अब एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा पास करने के बाद श्रुति जनवरी 2024 में भारतीय एयरफोर्स फ्लाइंग ऑफिसर पद (Bus driver daughter gets AIR 2nd rank in AFCAT exam) के लिए हैदराबाद के एयरफोर्स एकेडमी में अपना प्रशिक्षण शुरू करेगीं.
बस ड्राइवर की बेटी बनी एयरफोर्स फ्लाइंग ऑफिसर
मेरठ के पल्लवपुरम की निवासी श्रुति सिंह की कामयाबी पर उनका परिवार काफी खुश है. उनके पिता केपी सिंह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में एक ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं. सरकारी बस चलाने वाले केपी सिंह ने कभी बच्चों को कोई कमी नहीं होने दी. उनके बेहतर भविष्य के लिए हर संभव कोशिश की.
श्रुति की मां सुनीता सिंह का कहना है कि उनकी बेटी शुरुआत से एक होनहार छात्रा रही. वे बेटी की सफलता पर काफी खुश हैं. उनके बेटी ने काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद मेहनत के दम पर एयरफोर्स में ऑफिसर बनी हैं.
श्रुति सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर कर्नल राजीव देवगन को दिया है. उनका कहना है कि उनकी कामयाबी में इनका अहम योगदान हैं. वहीं उन्होंने अपनी बहन पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिनाक्षी भराला को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनकी बहुत मदद की. उनको पढ़ाने और मोटिवेट करने का काम किया