खादी ग्राम बोर्ड द्वारा युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं और सब्सिडी पर लोन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। ताकि वह स्वावलंबी बन सकें। लेकिन देखा जा रहा है कि कई लोग बिचौलिए बनकर उन्हें अधिक सब्सिडी दिलाने का झांसा देते है और युवा ठगे जाते हैं। इसलिए उन्हें जागरूक रहने की आवश्यकता है यह बात खादी ग्राम बोर्ड के मैनेजर जसवीर सिंह ने कही।
खादी ग्राम बोर्ड के मैनेजर जसवीर सिंह ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति खादी ग्राम बोर्ड की योजना का लाभ उठाना चाहता है तो वह सीधा कार्यालय आकर उन्हें मिल सकता है। जो भी औपचारिकताएं हैं वह खुद पूरी कर सकता है उसकी विभाग द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा। वहीं अगर वह बैंक भी जाता है तो उसे वहां उसे स्वयं जाना चाहिए क्योंकि कई बिचौलिए उन्हें ठगने का प्रयास कर सकते हैं इसलिए उन्हें बैंक और कार्यालय स्वयं जाना चाहिए और बिचौलिए के माध्यम से कोई भी कार्य करवाने से बचना चाहिए। बाइट खादी ग्राम बोर्ड के मैनेजर जसवीर सिंह
![](https://startoday.in/wp-content/uploads/2025/02/Snapshot_32-1.png)