सोलन के ओझघाट में चल रहे मेले के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए। मेले पहुंचने पर उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। कर्नल शांडिल ने क्षेत्र वासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीँ कबड्डी और दंगल मेले का विशेष आकर्षण रहा। जिसमें खिलाड़ियों के लिए मेला कमेटी द्वारा नकद इनाम भी रखा गया। शाम बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसका उपस्थित जन समूह ने जम कर लुत्फ़ उठाया।
प्रधान पूनम ने स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के समक्ष नंदल में उप सब्जी मंडी खोलने की मांग एक बार फिर से रखी। उन्होंने बताया कि अगर यह उप मंडी वहां खुलती है तो इस से आप पास की कई पंचायतों और गाँवों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सभी क्षेत्र वासियों की काफी वर्षों की मांग है। उन्हें पूर्ण आशा है कि स्वास्थ्य मंत्री उनकी मांग की और गौर करेंगे और जल्द से जल्द उन्हें उप मंडी की सौगात देंगे।