एलआर इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, सोलन के छात्रों ने किया जुंगा स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब का शैक्षणिक भ्रमण

सोलन, 10 अप्रैल 2025 — एलआर इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, सोलन के बीए एलएलबी 10वें और 6वें सेमेस्टर के 50 छात्रों के एक समूह ने आज जुंगा स्थित राज्य फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला (FSL) का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण छात्रों को विधि प्रशिक्षण के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराने और आपराधिक जांच में फॉरेंसिक विज्ञान की भूमिका को समझने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

संस्थान के संकाय सदस्यों के साथ पहुंचे छात्रों को प्रयोगशाला के विभिन्न विभागों — बैलिस्टिक्स, टॉक्सिकोलॉजी, सेरोलॉजी, डीएनए विश्लेषण और साइबर फॉरेंसिक्स — का अवलोकन कराया गया। लैब के विशेषज्ञों ने आधुनिक फॉरेंसिक तकनीकों का प्रदर्शन किया और बताया कि किस प्रकार वैज्ञानिक साक्ष्य न्यायिक प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाते हैं।

इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों के सैद्धांतिक ज्ञान और उसके व्यावहारिक उपयोग के बीच की दूरी को पाटना था, जिससे वे कानून और विज्ञान के बीच के समन्वय को बेहतर ढंग से समझ सकें। संकाय सदस्यों ने लैब टीम के द्वारा प्रदान की गई जानकारीपूर्ण प्रस्तुतियों और गर्मजोशीपूर्ण स्वागत के लिए आभार प्रकट किया।

यह व्यावहारिक अनुभव इन उभरते हुए कानूनविदों के शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास में निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होगा।