गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डगशाई के विद्यार्थी जो व्यावसायिक शिक्षा में मीडिया और इंटरटेनमेंट कोर्स कर रहे हैं उन्हें आज ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए ब्रिज कला अकादमी सोलन में एक्सपोजर विजिट के लिए लाया गया। सभी बच्चों ने यहां पर फिल्म जगत से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। वही इस मौके पर ब्रिज कला अकादमी के एमडी कैलाश चांदना ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। उन्हें फोटोग्राफी स्किल्स के साथ-साथ वीडियो एडिटिंग के बारे में भी उनका ज्ञान वर्धन किया। वही अकादमी में चल रहे ऑडिशन में भाग लेने का उन्हें मौका भी दिया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया।
मीडिया और इंटरटेनमेंट विषय के विद्यार्थियों हिमानी और मोहित ने इस एक्सपोजर विजिट को, व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उन्हें फोटोग्राफी और एडिटिंग के बारे में जानने का मौका मिला है जिसकी वजह से उनकी स्किल में और बढ़ोतरी हुई है उन्होंने कहा कि इस तरह के एक्सपोजर विजिट उनके अध्यापक समय समय करवाते है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद आवश्यक है।
वहीं विद्यार्थियों के साथ आए अध्यापकों टिक्कम राम और मोनिका ठाकुर ने बताया कि वर्ष में वह करीबन चार बार विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के लिए लाते हैं और उन्हें मीडिया जगत में होने वाले बदलाव और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रधान करते हैं उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के बाद स्वावलंबंदी बन सके और वह नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि देने वाले बने इसलिए उनका ज्ञानवर्धन किया जा रहा है और विद्यार्थी बहुत ही मेहनत और लगन से सभी जानकारियां हासिल कर रहे हैं वह इस मौके पर ब्रिज कला अकादमी का भी महत्वपूर्ण जानकारी लेने के लिए धन्यवाद करते हैं