बीएल स्कूल शामती के विद्यार्थियों ने जो सारे वर्ष पढाई की और उस से जो भी कुछ बेहतरीन सीखा वह आज उनके द्वारा प्रदर्शनी में मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि विद्यार्थियों द्वारा जो भी मॉडल दर्शाए गए हैं वह स्कूल में अध्यापकों की निगरानी में तैयार किए गए है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं को विभिन्न मॉडलों के माध्यम से सभी के सामने प्रदर्शित किया। जिसे देख कर उनके अभिभावक भी काफी प्रसन्न दिखे। अभिभावकों ने इस मौके पर अध्यापकों की काफी सराहना की और उन्हें इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी करने के लिए आग्रह किया।
अधिक जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य कमल प्रीत कौर ने बताया कि उनके स्कूल में विद्यार्थियों को व्यवहारिक शिक्षा देने पर अधिक बल दिया जाता है। जिसकी वजह से वह किसी भी बात को जल्द समझ लेते है। आज भी स्कूल में विभिन्न मॉडलों को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में केजी कक्षा के विद्यार्थियों से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि जो भी मॉडल प्रदर्शित किए गए है वह सभी विषयों पर आधारित है। वहीँ उन्होंने बताया कि आर्ट एन्ड क्राफ्ट में भी बच्चों ने उन वस्तुओं को उपयोग में ला कर मॉडल बनाए है जिन्हें हम अकसर फेंक देते हैं।