समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए बीएल स्कूल शामती के विद्यार्थियों ने किया जागरूक

Students of BL School Shamti created awareness to remove the evils of the society.

सोलन बीएल स्कूल शामती में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जिला भाषा अधिकारी ममता वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समाज को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों ने कई नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की ताकि समाज को उसका वास्तविक आइना दिखाया जा सके। समाज में सुधार के लिए आम व्यक्ति का परिवार क्या भूमिका निभा सकता है। उसे दर्शाने का प्रयास किया गया। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य कमलप्रीत कौर ने दी।

अधिक जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य कमलप्रीत कौर ने बताया कि जहाँ एक और इस कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं समाज को जागरूक करने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी मिल कर कर एकजुटता से कैसे सफलता पा सकते है यह संदेश भी उन्हें इस कार्यक्रम में दिया जा रहा है। समाज में फैली कुरीतियों को कैसे दूर किया जा सकता है यह भी बताया जा रहा है।