खतरों के खिलाड़ी बनकर महाविद्यालय सोलन के विद्यार्थी पहुंच रहे कॉलेज ‘ जिला सोलन में हुई त्रासदी के चलते जगह जगह रास्ते टूट गए थे जिनकी संबंधित विभाग ने अभी तक मुरम्मत नहीं करवाई है। कोटला नाला से डिग्री कालेज की ओर जाने वाला रास्ता भी पिछले 1महीने से टूटा पड़ा है महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं खतरों के खिलाड़ी बनकर पाइप के ऊपर से चल कर कॉलेज पहुंच रहे है पिछले 1माह से इसी पाइप के सहारे लोग रास्ता पार कर रहे है रास्ते का 20फीट का पैच टूटा होने की वजह से आए दिन यहां कोई ना कोई चोटिल हो रहा है और संबंधित विभाग आंखे मूंदे किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।पाइप के सहारे रास्ता पार कर रही छात्राओ का कहना है की वह पिछले एक माह से इसी तरह पानी की पाइप के ऊपर चल कर कॉलेज पहुंच रही है डरते डरते रास्ता पार करना पड़ता है पाइप के ऊपर चलते अगर पैर फिसल जाता है तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।पाइप पर चल कर रास्ता पार कर रही सिमरन और दीपिका का कहना है की यहां आए दिन कोई ना कोई गिर जाता है पिछले एक माह से इसी तरह डर डर कर रास्ता पार करना पड़ता है अभी तक इस रास्ते की कोई रिपेयर नही हुई महाविद्यालय के अधिकतर छात्र छात्राएं और अध्यापक इसी रास्ते से गुजरते है उनका कहना है की संबंधित विभाग को जल्द से जल्द इस रास्ते की रिपेयर का कार्य शुरू कर देना चाहिए ताकि कोई और यहां चोटिल ना हो।