सोलन
धर्मपुर : शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज की भलाई और सहयोग से भी जुड़ी होती है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी, धर्मपुर सोलन ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला क्यारद और प्राथमिक पाठशाला क्यारद में जरूरतमंद विद्यार्थियों को कॉपियां, पेंसिल सेट, स्कूल में पहनने वाले जूते और मिठाइयां वितरित कीं।इस कार्यक्रम में बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, भाषण और खेल प्रतियोगिताएं शामिल थीं। कार्यक्रम में सोसायटी के संस्थापक सदस्य डॉ. एम. आर. लांबा, प्रधान अशोक ग्रोवर, उप-प्रधान संतोष भल्ला, उप-सचिव बलवंत सिंह, सदस्य बी. के. जोशी और मदन लाल शास्त्री शामिल हुए।
प्रधान अशोक ग्रोवर ने कहा कि जब वह विद्यार्थियों का सहयोग करते है तो बच्चों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास देखकर सभी को बेहद ख़ुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य उनके द्वारा पहले भी विभिन्न स्कूलों में किए गए हैं और आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सहयोग और सामूहिक प्रयासों से ही एक उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है जिसके लिए उनकी संस्था निरंतर प्रयास कर रही है। ।
बाइट प्रधान अशोक ग्रोवर