सरकार के निर्देशों के बाद प्लास्टिक के उपयोग पर रोक को लेकर सोलन में विभागों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी इस अभियान में तेजी लाते हुए शहर और जिला भर में प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ चालान करना शुरू कर दिया है। जिला नियंत्रक, खाद्य आपूर्ति विभाग श्रवण कुमार हिमालयन ने जानकारी दी कि प्लास्टिक का उपयोग करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
जिला नियंत्रक, खाद्य आपूर्ति विभाग श्रवण कुमार हिमालयन ने बताया कि 100 ग्राम तक प्लास्टिक पाए जाने पर ₹500 रूपये का चालान , 101 से 500 ग्राम पर ₹1500 का चालान और 500 ग्राम से अधिक मात्रा पर ₹3000 का चालान किया जा रहा है। वहीं, यदि कोई व्यक्ति बड़े स्तर पर प्लास्टिक का इस्तेमाल करता पाया गया तो उस पर ₹25,000 तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करें और ग्राहकों से भी आग्रह किया कि वे प्लास्टिक में सामान न लें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति दुकान के आसपास कूड़ा फेंकता है, तो उस पर ₹5000 का चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिसमें आम जनता की सहभागिता भी बेहद ज़रूरी है ।
बाइट जिला नियंत्रक, खाद्य आपूर्ति विभाग श्रवण कुमार हिमालयन