शिमला की सब्जी मंडी में मंगलवार को आवारा कुत्तों ने एक 62 वर्षीय महिला, पूनम देवी (निवासी उत्तराखंड) पर हमला कर उन्हें काट लिया। घायल पर्यटक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों और पर्यटकों में डर का माहौल बन गया है।
स्थानीय निवासी दूनी चंद ने बताया कि सब्जी मंडी में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिनभर वहां सोए रहने वाले ये कुत्ते राहगीरों पर अचानक हमला कर देते हैं, जिससे वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है।
पिछले महीने ही शिमला के चलौठी हेलीफेड क्षेत्र में कुत्तों के काटने की 20 से अधिक घटनाएं सामने आई थीं। लोगों ने नगर निगम से शिकायत की, लेकिन जब निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने आती है, तो कुछ मकान मालिक इसका विरोध करते हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जो लोग इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं और शेल्टर देते हैं, वे इनकी पूरी जिम्मेदारी लें। साथ ही, नगर निगम को ठोस कदम उठाकर इस समस्या से लोगों को राहत दिलानी चाहिए।