ऑटो को भारी नुकसानसोलन। नगर निगम सोलन की पार्किंग में शुक्रवार दोपहर तेज बारिश और तूफान के चलते एक विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में दो से तीन गाड़ियां और एक ऑटो आ गया। इस हादसे में ऑटो को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है जबकि अन्य गाड़ियों को भी क्षति हुई है। घटना दोपहर 1 बजे के बाद की बताई जा रही है, जब शहर में अचानक मौसम बिगड़ा और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर अचानक एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा, जिससे वाहन मालिकों में अफरा-तफरी मच गई।नगर निगम सोलन के एसडीओ गोपी सिंह ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ हटाने का काम शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और पेड़ इतना पुराना भी नहीं था कि उसके गिरने की कोई आशंका पहले से होती। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई ज़्यादा नुक्सान नहीं हुआ है और बचाव हो गया है। कुछ वाहनों को क्षति पहुंची है कोई भी व्यक्ति इस की चपेट में नहीं आया है। BYTE एसडीओ गोपी सिंह