दिल्ली स्थित हिमाचल भवन कुर्क करने के उच्च न्यायालय के आदेश के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का वक्तव्य

Statement of Leader of Opposition Jai Ram Thakur on the issue of High Court's order to attach Himachal Bhavan located in Delhi.

दिल्ली स्थित हिमाचल भवन कुर्क करने के उच्च न्यायालय के आदेश के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का वक्तव्य. हिमाचल प्रदेश सरकार अपना पक्ष मजबूती से नहीं रख पाई है।
हिमाचल के सम्मान का प्रतीक कहे जाने वाला हिमाचल भवन आज कुर्क करने का आदेश हो गया है इसे शर्मा की स्थिति प्रदेश के लिए और क्या हो सकती है।

प्रदेश की इज्जत मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने तारतार कर दी है हिमाचल आज नीलामी के दहलीज पर खड़ा है