बीजेपी युवा मोर्चा के समोसा पर सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान का बयान

Statement of CM's Principal Media Advisor Naresh Chauhan on BJP Yuva Morcha's Samosa

प्रदेश का नकारात्मक प्रचार करने का काम काम किया गया है
राज्य में और भी कई गंभीर समस्याएं हैं, लेकिन यह कोई विषय नहीं
बीजेपी मुद्दाविहीन राजनीति कर रही है
समोसे पर किसी तरह के जांच के आदेश जारी नहीं किए गए थे
बीजेपी के नेताओं का यह प्रचार दुर्भाग्यपूर्ण
इससे हिमाचल का नाम खराब हो रहा है, बीजेपी अपनी जिम्मेदारी सही तरह से निभाए
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आम जनता के मुद्दे उठाने का काम करना चाहिए
भाजपा नेता कांग्रेस के खिलाफ षडयंत्र करने का काम कर रहे हैं
भाजपा की राजनीति राज्य की जनता को पसंद नहीं आ रही है
केंद्र सरकार हिमाचल सरकार का हक दे
हमें हमारा पैसा दिया जाए, यह हमारा है
विपक्ष इस मुद्दे को उठाए केंद्र के सामने
बीजेपी राज्य हित के लिए गंभीर ही नहीं है
बीजेपी दिशाहीन है, वहां नेतृत्व की लड़ाई चल रही है