31 जुलाई को 3 जगह बादल फटे
काफी नुकसान हुआ है,सर्च ऑपरेशन में अब तक 6 शव मिले हैं
चार शव मंडी और 2 निरमण्ड और समेज से एक भी डेड बॉडी नहीं मिली
47 लोग अभी भी लापता हैं
11 लोग फंसे थे उन्हें निकाल दिया
60 घर, 35 आंशिक, 19 गौशाला
पांच सड़क, 4 स्कूल और 1 हेल्थ सेंटर तबाह
कुल्लू में 38 लोग, समेज में 301 लोग लगे है, राजबन में 70 लोग हैं
झाकड़ी से कोल डेम तक नदी के साथ 100 लोग सर्च ऑपरेशन के लिए लगाया है
मानसून शुरू होने से अब तक 144 लोगों की मौत हुई है
655 करोड़ आ नुकसान अब तक हुआ है
बीते कल 61 करोड़ भारत सरकार ने रिलीज किया है जिस पर 2021 में कट लग गया था