हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश संगठन मंत्री को मिला सिरमौर रत्न अवार्ड ।

State Organization Minister of Himachal Pradesh Union of Journalists received Sirmaur Ratna Award.

 

जिला सिरमौर के गिरी पार क्षेत्र गाताधार में 111 रत्नों को बी एस एन फाउन्डेशन सम्मानित किया। बी एन एस फाऊंडेशन के संस्थापक के अथक प्रयासो के बाद जिला सिरमौर से देश और दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को इस समारोह में सिरमौर रत्न से नवाजा गया। विश्व प्रसिद्ध रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं संविधान विशेषज्ञ डाक्टर एच सी गणेशिया ने इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और लोगों को सिरमौर रत्न से नवाजा नवाजा। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश संगठन मंत्री राजगढ़ से संबंध रखने वाले गोपाल दत्त शर्मा को भी सिरमौर रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। गोपाल दत्त शर्मा पिछले 25 वर्षों से प्रिंट व लगभग 8 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में अपनी सेवाएं दे रहे है इनकी उपलब्धियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। गोपाल दत्त शर्मा को आधा दर्जन मंच पर विभिन्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।