इस वर्ष का राज्य स्तरीय शूलिनी मेला आगामी 20 से 22 जून तक बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला के सभी विभागाध्यक्षों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।इस बार भी शूलिनी मेला तीन दिवसीय ही रहेगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दो वर्ष पूर्व शूलिनी मेले को राष्ट्रीय स्तर का मेला घोषित करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक इसे लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि इस बार की सांस्कृतिक संध्याओं में खास बात यह होगी कि एक संध्या में केवल हिमाचली कलाकारों को प्रस्तुति का अवसर दिया जाएगा, ताकि स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।
बाईट मनमोहन शर्मा