हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड पैन्शनर्ज वैलफेयर ऐसोसियशन की राज्यस्तरीय कार्यकारिणी की बैठक राज्य प्रधान इंजीनियर एस, के, सोनी की अध्यक्षता में बिलासपुर जिला के घुमारवीं में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश से एशोसियशन के सभी 20 इकाईयों से लगभग 120 प्रतिनिधियों व सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
प्रदेश कार्यकारिणी महासचिव पी, एल, गुप्ता ने एशोशियसन की गतिविधियों का विस्तृत रूप से वर्णन किया तथा एशोशियसन द्वारा किये गये विशेष कार्यों का उल्लेख किया।
सभी इकाईयों के वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। विशेष तौर से दो मुद्दे चर्चा में रहे। पहला, वेतन व पैन्शन के रिवीजन के देय राशि का भुगतान न होना और दूसरा कि संस्था द्वारा बार बार आग्रह के बाबजूद भी बोर्ड प्रबन्धन ने पैन्शरों के विभिन्न लम्बित समस्याओं पर चर्चा के लिए समय नहीं देना।
बिजली बोर्ड पैन्शर्नज वैलफेयर एशोसियसन सबसे पहले की पंजीकृत राज्यस्तरीय संस्था है और 2022 से पहले तक पूर्व के बोर्ड प्रबन्धन ने हर वर्ष एशोसियसन के साथ विधिवत बैठकें की है। बोर्ड के इस रवैये के कारण पैन्शनरों ने रोष जताया व अपने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर डाला ।
सभी युनिटों के प्रतिनिधियों ने अपना पूरा विश्वास रखते हुये पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया