प्रदेश सरकार हिमाचल में भी करें अफीम की खेती की लीगलाइजेशन:सुरेंद्र

हिमाचल में अफीम की खेती की लीगलाइजेशन को लेकर अब जिला के किसान भी सरकार से मांग करने लगे हैं,, किसानों का कहना है कि जहां भांग की खेती की लीगलाइजेशन की बात होती है वही अफीम की खेती को भी सरकार बढ़ावा दे ताकि किसानों की आय में भी वृद्धि हो

सोलन धारों की धार के किसान सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार इस चीज को लीगल कर देती है तो किसान इन सब चीजों को उगाकर अपनी आय बढ़ा सकता है पहले ही किसान की आय सीमित होती है,, अगर सरकार अफीम की खेती करने की परमिशन किसानों को देगी तो किसने की आई तो बढ़ेगी ही साथ ही जिन दवाइयां में अफीम का उपयोग होता है उसकी प्रोडक्शन में भी वृद्धि होगी ,,

सुरेंद्र का कहना है कि कब तक किसान टमाटर और शिमला मिर्च के भरोसे ही रहेंगे अब तो खुमानी पलम के बिजनेस में भी कोई फायदा किसानों को नहीं मिल रहा प्रदेश सरकार इस बारे में जल्द से जल्द कुछ सोचे ताकि किसानों की आय भी बढ़ सके।