प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल, महिलाओं पर अपराध के मामलों का बढ़ा ग्राफ

 

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी जीत का सिलसिला गुजरात के सूरत लोकसभा क्षेत्र से मुकेश दलाल को निर्विरोध सांसद चुने जाने से शुरू हो गया हैं। भाजपा मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जम्बाल ने मंडी में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश कि कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी अपना प्रत्याशी भी मैदान में उतार नहीं पाई हैं। हालात यह हैं कि देश के अन्य स्थानों पर भी या प्रत्याशी उतार नहीं पा रहे या जिन्हे टिकट मिले हैं वो अपने टिकट सामने हार देख कर वापिस कर रहें हैं, कांग्रेस की स्थिति कुल मिला कर हास्यास्पद बनी हुई हैं । विधायक राकेश जम्बाल ने कहा प्रदेश में गुटबाजी चरम सीमा पर हैं एक गुट नेताओं की कांग्रेस में वापिसी करवाता हैं तो दूसरा गुट नए आदेश निकाल कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाता हैं। ताज़ा उदाहरण गंगू राम मुसाफिर का हैं जो आज सिर्फ यहीं गुनगुनाने को मजबूर हैं (मुसाफिर हुँ यारों न घर हैं न ठिकाना )। उन्होंने कहा कि पालमपुर मामले में पीड़ित बच्ची के परिवार जनो से काँगड़ा पालमपुर दौरे के बाद देरी से जाना वावजूद घर जाने के उन्हें घर से दूर रेनशेल्टर पर मिलने बुलाना,(vip culture) जिससे यहीं सिद्ध होता हैं मुख्यमंत्री जनता की पहुँच से दूर व अहंकारी हैं। जबकि भाजपा का स्थानीय नेतृत्व व जयराम ठाकुर इस दुख में उनके साथ नजर आए। प्रत्याशी कँगना ने सारा इलाज वहन करने की बात रखी हैं. वहीं आज प्रदेश अपनी बहु बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। विधायक राकेश जम्बाल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थय सेवाएं चरमराई हुई हैं।