जोगिंद्रनगर शहर में मनाए जा रहे गणपति महाराज के उत्सव की नौवीं संध्या में गणपति बप्पा के दोनों ही पंडालों में सैकडों भक्तजनों ने अपनी भक्ति की भाव पूर्ण हाजिरी लगाई। भक्तों की भीड़ धीरे धीरे शहर में बढ़ रही है। महाआरती करने के बाद भक्तों ने जोगिंदर नगर के बेहतरीन कलाकार अजीत ने अपने भजनों से पंडाल में सैकड़ों भक्तजनों का दिल जीता, साथ ही गणपति सेवा समति ने मुख्याथिति प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर, वार्ड नं –5 के पार्षद प्यार चंद ठाकुर,
प्रोफेसर चेतना, ओम ठाकुर, राकेश गुप्ता, नंदा ज्वेलर्स से धीरज नंदा, राजेंद्र, अक्षय, राहुल, ललित, ओम प्रकाश, किंशुक ठाकुर खेर सिंह को शॉल व टोपी पहनकर सम्मनित किया गया । बताते चले की शहर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सजे पंडालों में भीड़ को बढ़ता देख पुलिस प्रशासन द्वारा भी शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रविवार रात्रि रामलीला मैदान में श्रद्धालु देर रात तक अजीत प्राशर की मधुर आवाज के जादू में बंधे रहें । उन्होंने अपनी मधुर आवाज़ से महादेवा हो महादेवा, गणपति बप्पा मोरया, मेरी झोंपड़ी के भाग भजन गाकर भक्तों का मन मोह लिया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने भजनों के भक्ति रस में डूबकर देर रात तक श्रद्धा का खूब नाच नाचा। गणेश सेवा समिती के प्रधान राज ठाकुर ने बताया कि यहां पर प्रतिदान यहां पर लंगर का भी अयोजन किया जाता है। 17 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा के साथ गणपति की प्रतिमा का विसर्जन बडोन खड में किया जाएगा।