सोलन में आज से फिर आरंभ हुई अश्वनी पेयजल योजना : एन  सिंह

सोलन में कुछ दिनों से पानी की किल्ल्त  चली थी जिसका मुख्य कारण अश्वनी खड्ड उठाऊ पेयजल योजना का बंद होंना था।  यह योजना  आईपीच  विभाग द्वारा इस लिए बंद करवा दी गई थी क्योंकि  शहर में पीलिया के रोगी  अचानक बढ़ने लगे थे। इस लिए विभाग द्वारा इस योजना से  सैंपल लेकर पुणे लैबोरेट्री जांच के लिए  भेजे गए थे ताकि किसी भी तरह से  शहर वासियों  के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना हो।  तभी से  यह योजना बंद पड़ी थी यह जानकारी आईपीएच  विभाग में तैनात असिस्टेंट इंजीनियर एन  सिंह  में मीडिया को दी।
असिस्टेंट इंजीनियर एन  सिंह  ने  अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले अश्वनी खड्ड  योजना के सैंपल पुणे लेबोरेटरी जांच  में भेजे गए थे लेकिन यह सैंपल बिल्कुल सही पाए गए हैं।  शहर वासियों को डरने की कोई बात नहीं। है अब उन्हें उच्च अधिकारियों से  आदेश हुए हैं कि आज से अश्वनी खड्ड  योजना को आरम्भ  कर दिया जाए।  इस मौके पर उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह अपनी अपनी पानी  की टंकियां को समय-समय पर साफ करें ताकि किसी भी तरह का जल प्रदूषण उनके नलों तक न  पहुंचे और उनका स्वास्थ्य ठीक रहे